ग्राम पंचायत भंवतरा में किया गया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का उद्घाटन, जनपद उपाध्यक्ष, सरपंच एवं पंचगण रहे मौजूद

(पंकज कुर्रे)

 PAMGARH। पंचायती राज दिवस के अवसर पर भारत सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू की गई ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ (Atal Digital Suvidha Kendra) का शुभारंभ ग्राम पंचायत भंवतरा के पंचायत भवन में किया गया।

पामगढ़ जनपद उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य रूपचंद साहू (District Member Rupchand Sahu) ने रीबन काट कर इस सुविधा केंद्र को जनता को समर्पित किया, और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इससे गांव की जनता को प्रदेश की विष्णु देवसाय सरकार (Vishnu Deosai Sarkar) द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा, पेंशन, आवास, राशन कार्ड, बनवाने जैसे सभी आवेदन, सुधार कार्य अपने स्थान पर ही किए जा सकते हैं इससे लोगों को अब दूर कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही किसानों के धान खरीदी की राशि, बोनस सभी पैसे अब पंचायत में ही मिलने लगेंगे।

इसके साथ ही रूपचंद साहू द्वारा कार्यक्रम में सभी को जलसंरक्षण के प्रति जागरूक रहने को लेकर शपथ भी दिलाई गई।

‘सभी पंचायतों को मिलेगा लाभ’

उपाध्यक्ष रूपचंद साहू  (District Member Rupchand Sahu) ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी राज्य सरकार इस योजना को ट्रायल के रूप में लागू कर रही है, पामगढ़ जनपद में फिलहाल 10 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है, आने वाले कुछ ही दिनों में सभी ग्राम पंचायतों के अन्दर डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना हो जाएगी, इस दौरान भंवतरा के एक किसान ने अपने खाते से नगद राशि आहरण भी किए।

इस मौक़े पर क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं पामगढ़ जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, ग्राम पंचायत भंवतरा के सरपंच राजाराम कश्यप, गौरव तिवारी, पंचगण गंगाराम साहू, विकास खुंटे, राम कश्यप, रामभरोस कश्यप, ललिता बर्मन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चमेली यादव, आं.बा. कार्यकर्ता ममता चौहान एवं रामकुमार कश्यप, खम्मन निर्मलकर, लालू लहरें, राजू चौहान, भागमनी पटेल, दिलहरन पटेल, ओमप्रकाश कश्यप एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़े