एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी: कसडोल पुलिस ने आरोपी अनिल को प्रतापगढ़ से पकड़ा, एटीएम बदलकर निकाला कुल 43 हजार

(मानस साहू)

KASDOL NEWS। बीते 13 मई की शाम तकरीबन 06 बजे थानान्तर्गत ग्राम कटगी स्थित एटीएम में प्रार्थी दिलेश्वर साहू निवासी ग्राम बैजनाथ एवं लीलापति कैवर्त निवासी ग्राम मिरचीद देवरहा से अज्ञात आरोपी द्वारा उन दोनों का एटीएम बदलकर टिकेश्वर साहू के एटीएम से ₹23,700 एवं लीलापति के एटीएम से ₹20,000 कुल ₹43,700 रकम को धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया। कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 339/2025 धारा 318(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी अनिल कुमार सरोज को जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया गया इधर पुलिस की पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त दोनों प्रार्थियों के एटीएम कार्ड को बदलकर कुल ₹43,700 की रकम निकलना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 17.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े