प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं केरियर मार्गदर्शन

(सरिता ध्रुव)

 


भाटापारा– Sc, st संघर्ष समिति विकासखण्ड भाटापारा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वावधान में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं केरियर मार्गदर्शन शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास सुरखी रोड भाटापारा में रखा गया तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों का विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया। इस सम्मान समारोह में भाटापारा विकासखण्ड के विद्यालयों मे सत्र 2024-25मे अध्ययनरत 10वीं एवं 12वीं के छात्रों जो sc,st वर्गों से है जो 75%या इससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उनका सम्मान किया गया तथा प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, डाक्टर, इंजीनियर इस सम्मान समारोह में शामिल होकर बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य देने वाले विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह में बच्चे अतिउत्साह के साथ शामिल हुए और आगे चलकर अच्छे-अच्छे पदों में जाकर माता पिता और देश का नाम रोशन करने का संकल्प इस सम्मान समारोह में बच्चों द्वारा लिया गया।इस समारोह में 10वीं कक्षा से 45 बच्चे तथा 12वीं से 26 बच्चे शामिल होकर सम्मानित हुए तथा केरियर मार्गदर्शन प्राप्त किए। साथ ही समाज के दो अधिकारी जो पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए श्री करमन खटकर जो उपसंचालक के पद सेवानिवृत्त हुए तथा श्री सी एस सांडे Ado पद से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को विदाई दी गई।इस सम्मान समारोह में समिति के अध्यक्ष श्री नीलकंठ ध्रुव, सचिव श्री विजय सोनवानी, कोषाध्यक्ष श्री आजाद सिंह कौशल,श्री रामफल बांधे प्राचार्य, टेकराम मिरी, वीरेंद्र कुमार बंजारे, शिवमंगल सिंह ठाकुर, लोचन नेताम, राजकुमार ध्रुव,कमल ध्रुव,बी आर ध्रुव, जितेन्द्र कुमार पात्रे, रमेश रात्रे,कुमार डिसूजा, रामदास लहरें, रमेश कुमार मिरी, संजय बघेल, प्रमोद ऋषि, श्रीमती मंजू बंजारे, अनामिका ठाकुर, किरण डिसूजा, मेनका वत्सल, हेमलता, तथा छात्रों के पालकों की उपस्थिति रही। केरियर मार्गदर्शन श्री करमन खटकर श्री रामफल बांधे,सी एस सांडे, विनोद चेलक , कन्हैया सोनवानी, नकुल बांधे,सतीश मनहरे, जितेन्द्र कुमार पात्रे, अनामिका ठाकुर के द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन टेकराम मिरी के द्वारा किया गया।