जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में चल रहा आवास चौपाल, हितग्राहियों को समय पर आवास पूर्ण करने दी जा रही जानकारी

(मानस साहू)

कसडोल। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करवाने हेतु जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में जनपद पंचायत कसडोल क्षेत्र में आवास चौपालों का विशेष अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत अब तक 48 से अधिक ग्राम पंचायतों में आवास चौपाल सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं, जहाँ हितग्राहियों को विस्तृत योजनांतर्गत जानकारी, आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन और समय पर निर्माण पूर्ण करने के लिए महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। चौपालों में जनपद सीईओ, विकासखंड समन्वयक (आवास), कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा वर्ष 2025–26 में स्वीकृत आवासों के शीघ्र निर्माण के स्पष्ट निर्देश दिए गए। साथ ही पिछले वर्षों से लंबित अपूर्ण आवासों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करवाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि निर्माण में अनावश्यक देरी होने से किस्तों के निर्गमन में बाधा, जियो-टैगिंग की पुनः आवश्यकता, निर्माण सामग्री की बढ़ती लागत, और निर्धारित समयसीमा के बढ़ने जैसी समस्याएँ सामने आती हैं, जिससे हितग्राही सीधे प्रभावित होते हैं। अतः सभी हितग्राहियों से आवास निर्माण समय पर प्रारंभ कर तेजी से पूर्ण करने की अपील की गई। चौपालों में मनरेगा अभिसरण से उपलब्ध लाभों की विस्तृत जानकारी भी दी गई, जिसके अंतर्गत हितग्राहियों को 90 दिन तक मजदूरी भुगतान मिलने की सुविधा बताई गई, ताकि निर्माण अवधि में आर्थिक बोझ कम हो सके। साथ ही रैन वाटर हार्वेस्टिंग की अनिवार्यता, जल संरक्षण के लाभ तथा संरचना निर्माण की प्रक्रिया समझाई गई। इसके अलावा पीएम सूर्य-घर सोलर रूफटॉप योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल में बचत और ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लाभों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया। पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र सक्रिय रूप से हितग्राहियों को जियो-टैग, फोटो अपलोड, DBT प्रक्रिया, निर्माण की गुणवत्ता, स्वीकृत मानकों और सामग्री के उपयोग से संबंधित सभी जानकारी सरल भाषा में प्रदान कर रहे हैं। कई पंचायतों में अपूर्ण आवासों के कारणों की स्थानीय स्तर पर समीक्षा की गई तथा तत्काल आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए। साथ ही, चौपालों में यह भी दोहराया गया कि सभी किस्तें सीधे DBT के माध्यम से ही जारी होती हैं और किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या फर्जी कॉल से सावधान रहें। जिला पंचायत सीईओ मैडम के नेतृत्व और जनपद स्तरीय टीम के सम्मिलित प्रयासों से यह विशेष अभियान कसडोल क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम दे रहा है। कई ग्राम पंचायतों में लंबे समय से रुके हुए निर्माण कार्य तेज गति से पुनः प्रारंभ हुए हैं और हितग्राहियों में जागरूकता एवं उत्साह स्पष्ट रूप से बढ़ा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि सभी स्वीकृत आवास नियत समयावधि में पूर्ण हों और ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित, सुदृढ़ और सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराया जा सके।