बहुजन समाज पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पामगढ़ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन , पूर्व विधायक ,नगर पंचायत अध्यक्ष बसपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । बहुजन समाज पार्टी पामगढ़ के द्वारा विस क्षेत्र पामगढ़ में बिजली कटौती, समितियों में खाद की कमी, गांव-गांव में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री, पामगढ़-डोंगाकोहरौद सडक़ मार्ग की जर्जर हालात समेत विभिन्न मांगों को विरोध प्रदर्शन किया।
सर्वप्रथम स्थानीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल रैली के माध्यम से तहसील कार्यालय पामगढ़ पहुंचे जहां अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और त्वरित समाधान की मांग की।
इस मौके पर बसपा की प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक इंदू, बंजारे, कमला प्रसाद खूंटे जिलाध्यक्ष बसपा जांजगीर-चांपा, संतोष यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खिलेश्वर मधुकर, जिला संयोजक बंशी आजाद, दिनेश रमन अध्यक्ष विस पामगढ़, गौरी छोटू जांगड़े अध्यक्ष नपं पामगढ़, सिद्धार्थ कमल खूंटे उपाध्यक्ष, देवकी काठे लक्ष्मण कुर्रे, मुकेश रात्रे, भगेला कश्यप, आजूराम निराला, खिलावन जांगड़े, कविता डहरिया, बसंती सुमन, लक्ष्मी श्रीराज, राकेश खूंटे, सुनील दिनकर, राहुल लहरे, रविकांत काठे, सरपंच प्रतिनिधि भद्रा, दुकालू भारद्वाज सरपंच प्रतिनिधि डोंगाकोहरौद, फनीराम दिनकर पूर्व सदस्य जिला पंचायत, भक्तू साहू, नरसिंह गोंड़, शत्रुघ्न नेताम, राकेश खूंटे, ईश्वरी निराला, मनोज लहरे, अनिरुद्ध श्रीवास, शशि बर्मन, राकेश कोसले, परसराम दिनकर, अनुभा दिनकर, ज्योति खरे, सरिता दिनकर, शालिनी पंकज, शांति राय, सरोजिनी चौहान, मेला राम बघेल, पंचराम बंजारे, भुलाऊ लहरे, रामफल बौद्ध, विनोद यादव, मंगला सहित पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।