बलौदाबाजार : ब्यूटी पार्लर में 25 वर्षीय युवती ने दे दी जान, इलाके में फैली सनसनी

बलौदाबाजार।  जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। पलारी थाना क्षेत्र के बघेल कॉलोनी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती स्वाति बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले स्वाति ने पार्लर में काम करने वालों को व्हाट्सऐप मैसेज के ज़रिए पार्लर बंद करने की सूचना दी थी। इसके कुछ देर बाद ही उसकी खुदकुशी की खबर सामने आई। इस आखिरी संदेश ने सबको झकझोर कर रख दिया है।


स्वाति बघेल मूल रूप से पठारीडीह गांव की रहने वाली थी और कुछ समय से पलारी के बघेल कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चला रही थी। स्वावलंबी और मेहनती मानी जाने वाली स्वाति की इस तरह आत्महत्या कर लेना, उसके जानने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।


घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मोबाइल, सोशल मीडिया संदेश और पार्लर की गतिविधियों की पड़ताल कर रही है।


इन्हें भी पढ़े