Balodabazar: तय मात्रा से अधिक रेत का भंडार करने वाले ठेकेदारों पर हुई कार्रवाई…बीजेपी नेता भी शामिल
(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। जिले में खनिज विभाग ने (BIG ACTION AGAINST SAND MAFIA) रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में रेत भंडारण करके रखने वाले ठेकेदारों पर 12 लाख रुपए का जुर्माना खनिज विभाग द्वारा लगाया गया है। कार्रवाई में भाजपा नेता व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पवन साहू समेत 5 ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है। विदित हो की राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देश पर जून में जिले के कई जगहों में रेत के अवैध भंडारण को लेकर कार्रवाई की गई थी साथ ही रेत खदानों में चैन माउंटेन मशीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में काफी हड़कंप मचा हुआ था। अब रेत डंप वाले मामलों का निराकरण कर लिया गया है। खास बात यह है कि तय मात्रा से अधिक रेत डंप करने के मामले में करदा के एक बीजेपी नेता बलौदाबाजार जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष पवन साहू पर सबसे ज्यादा 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में डोंगरीडीह में भुनेश्वर बंजारे पर 3 लाख 70 हजार रुपए, पुशगड़ में 30 हजार रुपए, बलौदाबाजार में 27 हजार रुपए व सेमरिया में 73 हजार रुपए का अवैध रेत डंप करने पर जुर्माना वसूल किया गया है। इन सभी स्थानों पर अनुमति से अधिक रेत का भंडारण किया गया था।

“चैन माउंट से खनन की तैयारी”
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने जिले में पूर्व सीजन में ही चेन माउंटेन मशीनों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। ये मशीनें बड़ी मात्रा में रेत निकालने में सक्षम हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का अनियंत्रित दोहन भी होता है। इधर मंत्री टंकराम ने भले ही चैन माउंटेन को प्रतिबंधित करवा दिया है लेकिन माफिया अक्टूबर से शुरू होने वाले रेत खनन में एक बार फिर महानदी में चैन माउंटेन मशीनों का प्रयोग करके खनन की तैयारियों में जुट गए हैं।
“कार्रवाई के नाम पर होती है खानापूर्ति”
देखना होगा कि आने वाले दिनों में कानून का राज चलता है या माफिया का। क्योंकि रेत माफियों की ऊंची पहुंच और तगड़ी सेटिंग के आगे सब घुटने टेक देते है। अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करके अपना पल्ला झाड़ लेते है।
सभी मामलों का निराकरण किया गया है: खनिज अधिकारी
कार्रवाई को लेकर जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने बताया कि अवैध रेत डंप करने के पर संबंधितों पर जुर्माना लगाया गया है।
“रेत माफियाओं ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत”
जिले में रेत घाट से ओवर लोडेड वाहन के वजह से मुख्यमार्ग से रेत घाट को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकीं है। ग्रामीणों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रोड की क्षमता से अधिक भारी वाहन ने सड़कों की सूरत बिगाड़ के रखीं है।


