बलौदाबाजार ब्रेकिंग थाना कसडोल क्षेत्र के ग्राम सर्वा में देर रात मारपीट से युवक की मौत

(हेमंत बघेल/मानस साहू)

कसडोल। मृतक की पहचान नौशल वर्मा (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई….

जानकारी के अनुसार रात लगभग 10 बजे की घटना….

मृतक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था….

इसी बात पर पड़ोसी युवकों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट…

मारपीट के दौरान नौशल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई….

घटना के बाद गांव में सनसनी का माहौल….

पुलिस ने अब तक एक व्यक्ति से पूछताछ शुरू की है…