बंगलादेश विरोध: सर्व हिन्दू समाज विहिप बजरंगदल द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन कल, राष्ट्रपति के नाम सौपेंगे ज्ञापन

(भानु प्रताप साहू)

बलौदाबाजार। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद लगातार वहाँ हो रहे हिन्दू भाई बहनों पर अत्याचार लूट मार हत्या बलात्कार किया जा रहा है, जिसके विरोध में हिंदुओं के समर्थन में सम्पूर्ण भारत में सनातनियों द्वारा रैली जुलूस ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज किया जा रहा है एवं साथ ही भारत सरकार से देश विदेश में हिन्दू हितों की रक्षा की मांग की जा रही है इसी तारतम्य में नगर बलौदाबाजार में भी सर्व हिन्दू समाज विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल सभी सनातनी भाइयों माताओं बहनों से आग्रह किया जा रहा है कि 14 अगस्त 2024 बुधवार दोपहर 2 बजे बजरंग चौक में एकत्रित होवें जहां से रैली के रूप में सनातनियों की भीड़ नेहरू चौक गांधी चौक सुभाष चौक मुख्य मार्ग होते हुए गार्डन चौक में पहुंचेगी, जहां कट्टरपंथियों के विरुद्ध राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं अखंड भारत दिवस के उपलक्ष्य में भारत माता की आरती की जाएगी जिसमें धर्म देश से प्रेम करने वाले आप समस्त सनातनी बंधु माताएं बहनें सम्मिलित हो कर हिन्दू एकता का परिचय देने का आवाहन किया गया है।

इन्हें भी पढ़े