हड़हापारा में बैकिंग शिविर: बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हितग्राहियों को बैंकिंग सुविधाओं की दी जानकारी, बीमा का महत्व बताया

(मानस साहू)
कसडोल। शुक्रवार को नगर पंचायत कसडोल में बैंक ऑफ बड़ौदा में चल रहे संतृप्ति अभियान के तहत वार्ड नं 07, हड़हापारा में शिविर लगाया गया। जिसमें वार्ड पार्षद भानु प्रताप साहू, नीरज साहू, शाखा प्रबंधक एवं बीसी कॉर्डिनेटर राजेश कुंटिया, बीसी संचालक रविकांत भारती, श्रीमती पुष्पा साहू सहित वार्ड के आम नागरिक शामिल हुए। आपको बता दे कि संतृप्ति अभियान के तहत ग्राहकों को शाखा प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित आरडी, एफडी के अलावा लोन संबंधित जानकारी दिया गया। इस दौरान मौके पर ही कई ग्रामीणों का खाता ओपन किया गया साथ ही बीमा भी किया गया। वार्ड पार्षद भानु प्रताप साहू ने वार्डवासियों से आग्रह किया कि 50 वर्ष तक के लोगों को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्रा वार्षिक 436 और 20 रुपये के प्रीमियम पर बीमा जरूर कराना चाहिए, जिससे किसी अनहोनी पर परिजनों को इसका लाभ मिल सकें।