बंटू और हनी नें पत्रकार को कॉलर पकड़कर धमकाया, जातिगत गालियां देकर किया अपमानित, अजाक थानें में हुई शिकायत, कार्यवाही की मांग

(संजीत सोनवानी)

शहडोल। जिले में एक तरफ जहां आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगानें को लेकर पुलिस तमाम प्रयासों में है और इस दिशा में लगातार कार्यवाही भी की जा रही है वहीं ऐसा प्रतीत होता है कि इन कार्यवाहियों के बाद भी पुलिस का आमजन में अब भय नहीं बचा है। हालात ऐसे हैं कि बीच चौराहे पर पत्रकार के साथ जातिसूचक शब्दों के साथ अभद्रता की जाती है। और शिकायत के बाद भी मामला ठंडे बस्ते में ही पड़ा नजर आता है। मामला शहडोल जिले के बुढार थाने का है जहां बीते दिनों एक पत्रकार के साथ बुढ़ार के रहनें वाले पिता- पुत्र ने कालर ‌पकडकर झूमाझपटी की और जातिगत गाली गलौज किया। मामले की शिकायत लेकर फरियादी ‌आजाक थाने पहुंच‌ा और आपने साथ हुई घटना की शिकायत कर फरियादी ने न्याय की गुहार लगाई।


यह है‌ पूरा मामला

फरियादी कन्हैया लाल लहंगीर निवासी वार्ड नं. 13 बुढ़ार समय समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार है, साथ ही बुढ़ार का प्रतिष्ठित व्यक्ति भी है। फरियादी ने बताया कि घटना रविवार 20-जुलाई -2024 को रात्रि 8 बजे अपने साथी गुडडू सेन और एक दो व्यक्ति और भी साथ मे रेल्वे मार्केट बुढ़ार में बैठे थे तभी अचानक महेश रूचंदानी उर्फ बन्टू एवं हनी रूचंदानी पिता महेश रूचंदानी निवासी वार्ड नं. 13 बुढ़ार के द्वारा मेरे साथ जातिगत गाली गलौच कर अपमानित किया एवं हनी रूचंदानी द्वारा कालर पकड़कर झूमा झटकी करने लगे और जातिगत गाली देते हुये बोले कि तुम मीडिया वाले हो,अपने आपको बहुत पावरफुल समझते हो हम दोनों वो हालत कर देगे कि तुम कही के नही रहोगे। हनी रूचंदानी शराब के नशे मे था, नशे की हालत मेजान से मारने की धमकी देने लगा और बोला कि तुम्हारी खैर नहीं तुम्हे जब चाहेगे मरवा देगें ।

फरियादी ने न्याय कि लगाई गुहार

फरियादी कन्हैया लाल लहंगीर ने आजाक थाने पहुंच कर
आपने साथ हुए जातिगत गाली गलौज व मारपीट कि घटना को लेकर महेश रूचंदानी उर्फ बन्टू एवं हनी रूचंदानी के ‌खिलाफ लिखित मे शिकायत कर न्याय कि गुहार लगाई है। लेकिन उक्त घटना के बाद इन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।


इन्हें भी पढ़े