हरित बनो और हरित बचाओ : सुनीता चंसोरिया

रायपुर : दुर्गा महाविद्यालय में भूगोल विभाग ,इको क्लब ,एन एस एस संयुक्त तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया इस अवसर पर भूगोल विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पूर्णिमा शुक्ला ने बैच एवं पौध प्राचार्य महोदय को दिया डॉक्टर पूर्णिमा शुक्ला ने कहा कि हरियाली तभी आएगी जब पेड़ पौधों की रखवाली होगी पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है तो सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग हमें नहीं करना है सुनीता चंसोरिया ने कहा कि 2025 का थीम है “हमारी शक्ति हमारा ग्रह “इस पृथ्वी दिवस पर हमें तपती हुई धरती को बचाने के लिए नवीनीकरण ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देना है प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना है पर्यावरण से जुड़ी समस्या जैसे दूषित हवा, जल ,सिंगल युज प्लास्टिक ,पेड़ों की कटाई के प्रति जागरूकता लाना है सप्ताह में एक दिन गाड़ी ना चला कर साइकिल चलाना जल बचाना है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करना है कार्यक्रम में प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही जिन्हें सकोरे एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत कपड़े के थेलों का वितरण भी किया गया।

इन्हें भी पढ़े