सोशल मीडिया पर की दोस्ती, मोबाइल पर की वर्चुअल शादी, ब्लैकमेल कर सुहागरात मनाने दोस्त को पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार 

(बबलू तिवरी)



जशपुर। दिनांक 09.04.2022 को थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत एक की 17 वर्षीय नाबालिक पीड़िता ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वर्ष 2021 में उसे एक अंजान व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से फोन किया गया था, जिसके द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को बोला गया कि उसका नाम कुंदन राज है, व पटना बिहार में रहता है,वह उसकी सोशल मीडिया में डी पी को देखकर उसे पसंद करने लगा है, व दोस्ती करना चाहता है,पीड़ित प्रार्थिया के मना करने के बावजूद वह, प्रार्थीया को जबरन फोन करता रहता था, फिर उसके द्वारा एक दिन अपने हाथ का नश कटा हुआ फोटो, वाट्सअप के माध्यम से, प्रार्थिया को भेजा गया, जिससे प्रार्थिया आरोपी कुंदन राज के झांसे में आ गई, और वे दोनों वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत करने लगे, इसी दौरान आरोपी कुंदन राज के द्वारा, प्यार व शादी का झांसा देते हए, मोबाइल पर ही पीड़ित प्रार्थिया से शादी किया गया था,वीडियो कॉल के माध्यम से सुहागरात मनाने के नाम पर प्रार्थिया को बरगलाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया गया। आरोपी कुंदन राज के द्वारा बार बार, वीडियो कॉल के माध्यम से प्रार्थिया का अश्लील वीडियो बनाने की मांग करने पर, पीड़ित प्रार्थिया के द्वारा परेशान होकर अश्लील वीडियो बनाने से मना किया गया, जिस पर आरोपी कुंदन राज के द्वारा प्रार्थिया को यह कहकर ब्लैकमेल किया जाने लगा, कि अगर वह और अश्लील वीडियो बनाने से मना करेगी तो वह उसका पुराना अश्लील वीडियो, जिसे कि उसने पहले ही सेव करके रख लिया था, उसे वह वायरल कर देगा, जिस पर प्रार्थिया अपनी अश्लील वीडियो वायरल हो जाने के डर से, आरोपी कुंदन राज की बात मानने को तैयार हो गई, और वो जैसा बोलता था, वैसा ही करने लगी, इसी दौरान आरोपी कुंदन राज के द्वारा प्रार्थिया से अजीब मांग की गई कि चूंकि वहदूर में रहता है, अतः अपने एक दोस्त को, सुहाग रात के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने,प्रार्थिया के पास भेज रहा है, वह उसके साथ अश्लील कार्य करते हुए, वीडियो के द्वारा देखना चाहता है,, चूंकि आरोपी कुंदन राज के पास, पीड़ित प्रार्थिया के घरवालों, सहेलियों का भी मोबाइल नंबर था, अतः उसकी बात नहीं मानने पर, पीड़ित प्रार्थिया के सभी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दिया गया, प्रार्थिया भयभीत होकर, आरोपी कुंदन राज की बात मानने को तैयार हो गई, इसी दौरान अक्टूबर 2021 में प्रार्थिया के पास आरोपी कुंदन राज के द्वारा भेजा गया, एक व्यक्ति आया, व अपना फर्जी नाम दीपक यादव बताया व थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ही रहने वाला बताया, उसके द्वारा पीड़ित प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म किया गया, जिसको वीडियो कॉल के माध्यम से आरोपी कुंदन राज भी देख रहा था। आरोपी कुंदन राज के द्वारा, और भी ऐसे वीडियो बनाने की मांग की जा रही थी, प्रार्थिया के मना करने पर, आरोपी कुंदन राज ने अश्लील वीडियो को, पीड़ित प्रार्थिया की बड़ी बहन के पास भेज दिया। प्रार्थिया लोक लाज के भय से चुप थी , अंततः हिम्मत कर, अपनी दीदी के थाना दुलदुला आकर मामले के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के द्वारा तत्काल आरोपी कुंदन राज व उसके साथी के विरुद्ध थाना दुलदुला में भा द वि की धारा 294,506,354(क)(ग),376,(2)(n),509(ब) व 4,6,12 पॉस्को एक्ट तथा आई टी एक्ट की धारा 67(b) के तहत है अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 में ही आरोपी कुन्दन राज को पटना बिहार से हिरासत में लेकर, विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, उसके कब्जे से मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया गया था। पूछताछ पर पुलिस के द्वारा आरोपी कुन्दन राज की निशान देही पर, दूसरे व्यक्ति, जिसने की पीड़ित प्रार्थिया से दुष्कर्म किया था, उसे भी चिन्हित कर लिया था, जिसका नाम दिलीप चौहान था व थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ही निवासी था, दिलीप चौहान के द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को अपना फर्जी नाम दीपक यादव बताया गया है।

आरोपी दिलीप चौहान, घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस लगातार उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। वह इतना शातिर था कि बार बार अपने ठिकानों को बदलता रहता था। पुलिस के द्वारा फरार आरोपी दिलीप चौहान को पकड़ने हेतु, मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि फरार आरोपी गोआ में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम गठित कर, आरोपी दिलीप चौहान की पातासाजी हेतु, गोवा रवाना की गई थी, जहां भी आरोपी दिलीप चौहान, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, पुलिस उसे लगातार ट्रेस कर रही थी, अंततः कुनकुरी क्षेत्र से पुलिस को फरार आरोपी दिलीप चौहान को पकड़ने में सफलता मिली।

पुलिस के द्वारा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष, पीड़ित प्रार्थिया से आरोपी दिलीप चौहान की पहचान की कार्यवाही की गई, पीड़ित प्रार्थिया ने दिलीप चौहान को पहचान लिया।

पूछताछ पर आरोपी दिलीप चौहान के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल से निरीक्षक संत लाल आयाम, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा व साइबर सेल की टीम तथा थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, आरक्षक आनंद खलखो, अकबर चौहान , बसनाथ साहनी, अल्बर्ट कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2021 में एक नाबालिक बालिका के साथ बिहार के एक आरोपी मोबाइल के जरिए नदोस्ती कर,वीडियो काल के माध्यम से की थी शादी, सुहागरात के नाम पर, वीडियो कॉल से बना ली थी अश्लील वीडियो, नाबालिग बालिका को ब्लैकमेल करअपने साथी दिलिप चौहान से भी करवाया था, नाबालिक का दुष्कर्म , पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, दूसरा आरोपी दिलीप चौहान , फरार था, जिसे कि पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

इन्हें भी पढ़े