SDM कार्यालय घेराव की चेतावनी के बाद बीईओ को हटाया, 11 दिनों के आमरण अनशन के बाद डीईओ ने किया कार्रवाई

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। एसडीएम कार्यालय घेराव की चेतावनी के बाद बलौदाबाजार डीईओ हिमांशु भारतीय ने कसडोल बीईओ रमाकांत देवांगन को हटा दिया है, आपको बता दे कि सर्वदलीय नागरिक कल्याण समिति ने बीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाये थे, इधर समिति के सदस्यों ने 11 दिवस के आमरण अनशन किया था साथ ही सोमवार को समिति ने एसडीएम कार्यालय घेराव करने चेतावनी भी दिया था, वही डीईओ ने विकासखंड कार्यालय में पदस्थ एबीईओ अरविंद ध्रुव को नया बीईओ बनाया है, जिसके बाद अब समिति के सदस्यों ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए एसडीएम कार्यालय घेराव को रद्द कर दिया है, इधर डीईओ ने जारी आदेश में कहा कि छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ 2-92/2022/20-दो नवा रायपुर दिनांक 24.07.2023 के अनुक्रम में रमाकांत देवांगन सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल को प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल नियुक्त किया गया है। संबंधित द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन दिनांक 18.10.2024 एवं प्रशासनिक आधार पर रमाकांत देवांगन प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल को प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल के प्रभार से मुक्त करते हुए आगामी आदेश तक श्री अरविंद ध्रुव सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल को प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसंडोल का दायित्व सौपा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगी।