भगवती टंडन प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनी
 
                नीलकमल आजाद
पलारी। आज प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज पलारी द्वारा महिला प्रकोष्ठ पलारी का गठन प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सरजुप्रसाद घृतलहरे, महासचिव मोहन बंजारे , प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज ब्लाक अध्यक्ष पलारी महेश ढीढी ,कार्यकारी अध्यक्ष बसंत जांगड़े , उपाध्यक्ष मोहर सिंह चतुर्वेदी, श्रीमती पुष्पा बंजारे की उपस्थिति में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती भगवती टंडन जी को महिला प्रकोष्ठ का ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया।
कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती चंद्रावली बंजारे,उपाध्यक्ष श्रीमती निशा मार्कण्डेय, श्रीमती राजेन बांधे,सचिव हेमलता आदिल, सहसचिव श्रीमती सुशीला बघेल, कोषाध्यक्ष ऊषा सोनवानी, प्रवक्ता चमेली बघेल कार्यकारिणी सदस्य पार्वती कोशले को मनोनीत किया गया । इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहने वालों में श्रीमती माहेश्वरी कुर्रे,सेवक भतपहरी, दाऊलाल बांधे, आत्मादास बांधे, लीला बंजारे, हेमीन टंडन, नीलम मनहरे, श्याम मंजरे,अनिता बंजारे,चमेली बघेल,ऊषा बारले,रमीन बंजारे, अनुसुइया भारद्वाज, दुलौरिन तेरहवंश, बेदकुमारी कुर्रे, केवंरा बांधे , राधेश्याम मार्कण्डेय, नंद कुमार टंडन थे ।



