लगातार 113 सप्ताह से चल रहा प्रत्येक शनिवार को भण्डारा आयोजन।
(राकेश चंद्रा)
बिजुरी।क्षेत्र के रामनगर स्थित प्रसिद्ध स्थल तुर्रा धाम में बीते 113 सप्ताह से प्रत्येक शनिवार को क्षेत्रीय समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं सनातनियों द्वारा रामायण एवं सुंदरकाण्ड सहित भण्डारा प्रसाद का आयोजन कराया जाता है।
प्रत्येक सप्ताह को आयोजित होने वाले शनिवार के दिन इस धार्मिक कार्यक्रम में नगर एवं ग्रामीण अंचल के अलग-अलग समाजिक जनों द्वारा ईश्वर के प्रति आस्था प्रकट कर, यथाशक्ती नुसार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई जाती है।
सप्ताह के 113 वें शनिवार को प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे साधु संत-
प्रत्येक शनिवार कि तरह 113 वें शनिवार को भी भण्डारा प्रसाद का आयोजन कराने कि जिम्मेदारी बिजुरी नगर स्थित युवा समाजसेवी मोनू त्रिपाठी ने उठाया।
जिसमें क्षेत्र के नगर व ग्रामीण अंचल से सैंकड़ों लोगों ने तुर्राधाम पहुंचकर भण्डारा प्रसाद ग्रहण किए। वहीं भण्डारा कार्यक्रम के दौरान प्रसाद ग्रहण करने लगभग आधा दर्जन साधु संत भी तुर्रा धाम प्रांगण में पहुंचकर, प्रसाद ग्रहण किए। जिन्हे उनके विदाई के दौरान आयोजक श्री त्रिपाठी द्वारा उन्हे दान-दक्षिणा प्रदान कर, उनसे आशिर्वाद लिए।