भंवतरा को मिला बड़ा तोहफ़ा भंवतरा एनीकट स्वीकृत, विधायक शेषराज हरबंश के प्रयास से ग्रामीणों में खुशी की लहर

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। पामगढ़ क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के लिए ऐतिहासिक दिन आया है। विधायक शेषराज हरबंश के अथक प्रयासों से शासन ने भंवतरा एनीकट हेतु 349.67 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

 

एनीकट की सौगात मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि इस निर्णय से खेती-किसानी को नई दिशा मिलेगी, खेतों में सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी और पानी की किल्लत काफी हद तक दूर होगी। ग्राम भंवतरा के सरपंच राजाराम कश्यप ने आभार जताते हुए कहा यह एनीकट हमारे गांव और आसपास के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। यह मांग वर्षों से लंबित थी, जिसे विधायक ने पूरा कराया है।”

 

ग्राम पंचायत भंवतरा के पंच विकास खुंटे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा विधायक शेषराज हरबंश ने हमेशा पामगढ़ क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। भंवतरा एनीकट की स्वीकृति से किसानों और ग्रामीणों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा। इसके लिए पूरा गांव उनका आभारी है।” ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब खेतों में पर्याप्त पानी मिलेगा, फसलें लहलहाएँगी और गर्मी में पेयजल संकट से भी राहत मिलेगी। महिलाओं ने कहा कि पानी की उपलब्धता से घर-परिवार की दिक़्क़तें कम होंगी।

 

भंवतरा एनीकट की यह स्वीकृति पामगढ़ क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने जा रही है और आने वाले समय में यह निर्णय पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल देगा।