CG RAIGARH NEWS: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रोड शो रायगढ़ में प्रारंभ, राहुल गांधी पहुंचे

(हेमंत बघेल)
CG RAIGARH NEWS:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से भारत जोड़ो न्याय शुरुवात कर चुके है। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत जोड़ो न्याय यात्रा को प्रारंभ किया। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने नुककड़ सभा की इस दौरान श्री गांधी ने कहा कि
एक साल पहले हम भारत यात्रा पर निकले थे हम एक ऐसा देश चाहते हैं जहाँ हिंसा न हो डर न हो आज देश के कोने कोने में नफरत फैलाई जा रही हैं।इससे देश कमजोर होता हैंयात्रा का यही लक्ष्य हैं की हमारा जो भविष्य हैं उनको मोहब्बत भरा हिंदुस्तान बने इस देश का डी एन ए मोहब्बत का हैं अलग अलग मजहब के लोग यहां प्यार से रहते हैं।

जो हिंसा नफरत फ़ैल रही हैं बीजेपी नफ़रत फैला रही हैं मजदूर किसानो व महिलाओ के खिलाफ अन्याय हो रहा हैं।अग्निवीर पर राहुल ने कहा 4साल तक बच्चों को रखेंगे उसके बाद कोई जिम्मेदारी नहीं यदि वह शहीद हो जायेगा तो भी शहीद का दर्जा नहीं दिया जायेगा।एक लाख पचास हज़ार युवा भटक रहे हैं आर्मी ने उन्हें बाहर कर दिया मैंने उनसे कहा कि तुम घबराओ मत हम तुम्हे आर्मी में भर्ती कराएँगे। आर्मी में दो केटेगरी बना दिए हैं एक अग्निवीर दूसरा सेना के जवान ड्रोन खरीदा अदानी को कॉन्ट्रेक्त दोय हिंदुस्तान कि रक्षा के लिए जो भी बन रहा हैं सभी का कॉन्ट्रेक्त अदानी को दे दिया
ड्रोन खरीदा अदानी को कॉन्ट्रेक्त दोय हिंदुस्तान कि रक्षा के लिए जो भी बन रहा हैं सभी का कॉन्ट्रेक्त अदानी को दे दिया मोदी जी पिछडो कि बात करते हैं लेकिन पिछडो कि भागीदारी के विषय में कुछ नहीं कहते मणिपुर में कोई सरकार नहीं दिख रही हैं मणिपुर जल रहा हैं आज तक प्रधानमंत्री वहां नहीं गयेजी एस टी का जो पैसा आपने दिया हैं वह सीधे अदानी क़ी जेब में जा रहा हैं।