भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

नगर के जनप्रतिनिधयो सहित पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।


(नंदू बंजारे)

टुण्डरा। नगर पंचायत टुण्डरा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । 25 दिसंबर को नगर पंचायत के सभा हाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 100 वा जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया इस दौरान सर्व प्रथम पर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की छाया चित्र पर माल्या अर्पण कर श्री फल तोड़ कर उनको याद कर नमन किया और देश के प्रधानमंत्री रहते छत्तीसगढ़ के लिए किए गए उनके विकास कार्य की सहारना कर याद किए गए।

इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष मोतीराम साहू ने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा आज प्रधानमंत्री की ही देन है जिन्होंने मध्यप्रदेश से अलग कर नए राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य बना कर छत्तीसगढ़ राज्य को बनाया जिसके वजह से आज प्रदेश को देश में नए राज्य के रूप में एक अलग पहचान मिला है और उनके कार्य को याद कर नमन किया साथ ही पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष छत्तराम साहू, सत्यनारायण पटेल, रामप्रसाद साहू, फूलचंद देवांगन सभी ने भी मौजूद जनप्रतिनिधि सहित उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अटल बिहारी को याद कर उनको नमन कर संबोधित किया आज छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के श्रेय उन्हीं को है जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री रहते हुए मध्यप्रदेश से अलग कर नए राज्य बनाए गए आज इसी कारण से छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के प्रगति पर फल फूल रहा है इस दौरान मुख्य रूप से मोतीराम साहू अध्यक्ष नगर पंचायत टुण्डरा, अखिलेश भारद्वाज मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत टुण्डरा, रामप्रसाद साहू अध्यक्ष प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, छत्तराम साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष, शतीश साहू पूर्व विधायक प्रतिनिधि, रमाकांत साहू पार्षद , पूर्व महामंत्री सत्यनारायण पटेल, अशोक कुमार साहू, खेमचंद , फूलचंद देवांगन पूर्व एल्डरमैन , महेंद्र बारले, लक्ष्मी प्रसाद धीवर , युधिष्ठिर बंजारे ,नंदकुमार बंजारे , दामोदर कर्ष , ईश्वर रात्रे ,तेजनाथ वर्मा , शिव कुमार साहू , दिलु सोनी , धनीराम साहू , रामनारायण साहू , लक्ष्य राम धीवर , भूपेंद्र साहू ,नारायण धीवर ,सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।