भारतीय जनता पार्टी बया मण्डल ने वीरनारायणपुर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

(हेमंत बघेल)
कसडोल। सोनाखान के वनांचल क्षेत्र बया मण्डल के बुथ क्रमांक 261/262 के ग्राम वीरनारायणपुर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी एवं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर साक्षी मेडिकल स्टोर, वीरनारायणपुर परिसर में आयोजित हुआ, शिविर में कुल 53 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा का परिचय दिया। सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विशेष रूप से मातृशक्ति रक्तदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। उनकी सक्रिय उपस्थिति ने समाज को यह प्रेरणादायी संदेश दिया कि रक्तदान केवल पुरुषों तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाएँ भी इस पुनीत कार्य में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं।
शिविर के दौरान चिकित्सकों और आयोजकों ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से एक ओर जहाँ किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, वहीं दूसरी ओर यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
आयोजन सफल बनाने में भारतीय जनता पार्टी एवं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित कर मानव सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से बया मण्डल से बेदराम बरिहा (जिला मंत्री जिला ब, बा,) जीवधन बरिहा मण्डल अध्यक्ष, राधेश्याम साहू महामंत्री, लोकनाथ रात्रे महामंत्री, डॉन चौहान, जितेंद्र ठाकुर संयोजक, पवन कुमार साहू बुथ अध्यक्ष, कीर्तन साहू बुथ अध्यक्ष, कांति सागर, मनीष साहू, देवकुमार, चंद्र प्रकाश, हेम कुमार साहू, जागेश्वर साहू, विजय यादव, परस यादव (विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष ) गाडाराय उपाध्यक, चंद्र प्रकाश साहू विहिप प्रखंड मंत्री, वीरेंद्र साहू संयोजक, मनीष साहू सह संयोजक, मातृ शक्ति संयोजिका लता बाई लोधावंशी, सह संयोजिका कनक लता साहू, दुर्गावाहिनी संयोजिका कुमारी भूमि साहू, युवरानी साहू, निशा लोधावंशी आदि समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का विशेष योगदान रहा।