BHATAPARA NEWS: भाटापारा पुलिस के द्वारा अर्जुनी टोनाटार रोड के पास मेन रोड में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

(रौनक साहू)

आरोपी से 4.131 किलो ग्राम पदार्थ गांजा कीमती 60,000 मूल्य का एवं मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल बिना नम्बर फैजर जिसका इंजन नम्बर G3J3E0304292 तथा चेचिस नम्बर E1RG4446J0025463 नीला रंग किया गया जप्त

  1. BHATAPARA NEWS: अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार हरीश यादव एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में आज दिनांक 23/02/2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण से सउनि ईश्वर टोप्पो , आर अजय साहू, धनजय देवागंन, गौरीशंकर कश्यप, कृष्णा जांगडे की पुलिस टीम द्वारा ग्राम अर्जुनी तिराहा टोनाटार रोड के पास मेन रोड में मुखबिर सूचना पर आरोपी द्वारा अवैध रूप नीले रंग के पिटठु बैग में मादक पदार्थ गाँजा परिवहन करने वाला दो आरोपीयान को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपीयान से 4.131 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60,000 मूल्य का एवं मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल बिना नम्बर फैजर जिसका इंजन नम्बर G3J3E0304292 तथा चेचिस नम्बर E1RG4446J0025463 नीला रंग किया गया जप्त आरोपीयान के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 125/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपीगण को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपीगण का नाम

01. राज चौधरी पिता स्व रामकृष्ण् चौधरी उम्र 28 साल साकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण

02. हरीश चंद जयसवाल पिता अशोक जयसवाल उम्र 29 साल साकिन लवन थाना लवन

इन्हें भी पढ़े