नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भावेश यादव ने की दावेदारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दिया आवेदन

(रौनक साहू)

कसडोल। आगामी (municipal elections) नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी छत्तीसगढ़ में बड़े जोरो से चल रहा है, आपको बता दे कि नगरीय निकायों का आरक्षण आ गया है जिसमें प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए है, वहीं (President post in Kasdol Nagar Panchayat) कसडोल नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित पद मुक्त आया हुआ है, जिसमें नगर के युवा चेहरे के रूप में भावेश यादव ने अध्यक्ष पद के लिए अपना आवेदन व दावेदारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दया राम वर्मा कार्यालय प्रभारी आई,पी, वर्मा के समक्ष पेश किया।

उल्लेखनीय है कि भावेश यादव नगर में काफी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए है और नगर के सभी सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रही है, वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हुए पार्टी में अपनी एक अलग पहचान बनाया है, वे छात्र संगठन, युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों में रहे व उनकी जिम्मेदारी से उनकी निर्वहन किया। छात्र जीवन से राजनीति व सामाजिक रूप युवाओं ओर बुजुर्गो में उनकी अच्छी पकड़ रही है और (Kasdol Nagar Panchayat) कसडोल नगर पंचायत में नए व युवा चेहरे की मांग इस बार दिखाई दे रही है। हालांकि पार्टी ने अभी केवल आवेदन आमंत्रित कराया है, जिसके बाद सूची ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से सीधे हाई कमान के पास पहुचेंगी। इसके बाद उम्मीदवारो के नाम सामने आयेंगे।

इन्हें भी पढ़े