कौसल्या नगरी कोसला में किया गया भोजली उत्सव व प्रतियोगिता का आयोजित 

(पंकज कुर्रे )

पामगढ़। समीपस्थ माता कौसल्या जन्मभूमि कोसला धाम में तृतीय वर्ष भोजली उत्सव एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन रविवार 10 अगस्त को महामाया मंदिर परिसर में किया गया।


 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता जिला मंत्री गुरूदयाल पाटले, जिला पंचायत सदस्य प्रिती जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, डॉ शांति कुमार कैंवर्त्य विशेष, युवा नेता मनोबल सिंह जाहिरे, कोसला सरपंच राजकुमार नारंगे विषेश रूप से उपस्थित रहे।


प्रतिभागी विजेताओं को भोजली, पारंपरिक वेषभूषा तथा भोजली गीत पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर समिति द्वारा “माता कौसल्या का चित्र” एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मंदिर परिसर में रखे भोजली मईया की आरती कर‌ की गई, जिसके बाद समिति द्वारा माता कौशल्या देवी का चित्र, श्रीफल व गमछा एवं पुष्पहार पहनाकर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, अतिथि द्वारा भोजली का चयन किया गया।

 

जिसमें प्रथम स्थान पर हिंगलेश्वरी साहू, द्वितीय स्थान पर नंदनी कश्यप एवं तृतीय स्थान पर पायल कश्यप वेशभूषा में प्रथम शालू कश्यप, द्वितीय बिंदीया कश्यप, तृतीय स्थान पर आरती पटेल को दिया गया।

इसी तरह भोजली गीत के 5 टोली प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावा विजेताओं को स्वर्गीय हुलास राम तिवारी के स्मृति में सुधीर तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया गया। सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा, गांव के निवासी जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू ने कहा कि कोसला ग्राम माता कौसल्या देवी की जन्मस्थली है, इसलिए यहां के सभी धार्मिक, पारंपरिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से पूरे गांव वाले मिलकर आनंद और उत्साह पूर्वक मनाते हैं, भोजली उत्सव की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है इस उत्सव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दो वर्ष से किया जा रहा है, इस वर्ष तृतीय साल रहा, और आगे और भी भव्य तरीके से किया जाएगा।

 

मुख्य अतिथि गुरु दयाल पाटले, व प्रिती अजय दिव्य ने अपने समिति और पूरे गांव वालों को इस भोजली कार्यक्रम पर बधाईयां दी है। कार्यक्रम को लेकर गांव के माताओं एवं बहनों में भारी उत्साह देखने को मिला, समिति द्वारा आयोजन कि तैयारी कई दिनों से की जा रही थी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, त्रिलोकी नाथ तिवारी, कोसला गांव के सरपंच राजकुमार नारंगे, उपसरपंच योगेश कुमार साहू, युवा नेता मनोबल सिंह जाहिरे, भूपेन्द्र साहू, बसंत कुमार साहू, अशोक कुमार साहू, कनक साहू, संतोष कुमार तिवारी, कन्हैयालाल साहू, फिरत राम कुर्मी, देवकुमार साहू, अवधेश कुमार साहू, सुनील तिवारी, गौरव तिवारी, रमेश कुमार कश्यप, प्रभाकर साहू, सुकदेव पटेल, महादेवा साहू, लक्ष्मण साहू, पीला साव, प्रत्युष कुमार साहू, अशोक कश्यप, संतोष कश्यप, प्रियांशु यादव, सागर वर्मा, तेजराम कश्यप, गुलाब चन्द पटेल, प्यारे लाल साहू, लोकनाथ कश्यप, शिवराम कश्यप, भोलाराम साहू, अंकित यादव सहित गांव के वरिष्ठ गण, युवा, माताएं बहनें हजारों की संख्या में मौजूद रहे।


इन्हें भी पढ़े