जनहितैषी निर्माण कार्यो का भूमिपूजन राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न

(संजीत सोनवानी)

अनूपपुर।  डूमरकछार पौराधार नगर परिषद प्रांगण डूमरकछार मे 15 सितंबर को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो मे कई जनहितैषी निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया ।कार्यक्रम के प्रारंभ मे भारत माता के छाया चित्र मे पुष्प सुमन अर्पित कर,दीप प्रज्जवलन के उपरांत कन्या पूजन कर कार्यक्रम को आगे की गति दी गयी।
भूमिपूजन कार्यक्रम मे म.प्र. शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य, रामदास पुरी जिलाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण के विशिष्ट आतिथ्य,डॉ. सुनील कुमार चौरसिया अध्यक्ष नगर परिषद डूमरकछार एवं जिला योजना समिति सदस्य की अध्यक्षता,पीआईसी मेंबर जीतेंद्र चौहान,डॉ. महेश चौहान,रंजीत वर्मा पार्षदगण चंदा देवी महरा,बिजेंद्र देवांगन,सरिता यादव एवं पार्वती गोंड़ के गरिमामय उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

परिषद क्षेत्र के जनहितैषी निर्माण कार्यो मे मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण फूलसाय दफाई से पाव मोहल्ला तक सी.सी रोड निर्माण,मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण के तहत
निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो मे 22 निर्माण कार्य,
विभिन्न वार्डो मे ओपन जिम/चिल्ड्रेन पार्क निर्माण,मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कार्य,
नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य,कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण कार्य,पब्लिक टॉयलेट निर्माण कार्य,तालाब जीर्णोधार कार्य लागत,ग्रीन स्पेस पार्क निर्माण कार्य,
नंदन वन निर्माण कार्य एवं अन्य कई निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया।

निशुल्क सिलाई प्रक्षिक्षण केंद्र का हुआ लोकार्पण…

नगर परिषद डूमर कछार प्रांगण में विगत 15 माह से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संपन्न किया गया था जिसमें लगभग 50 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है,लगभग 40 महिलाओं का नया बैच को प्रशिक्षण प्रदाय कराने के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया गया,यह केंद्र नगर परिषद डूमरकछार एवं संधान ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में विकास की अब लहर बह रही है,प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं निकाय को प्रदान की गई है, जिससे इस नगर का विकास हो रहा है और विकास के लिए मैं कोई भी कोर कसर मैं नहीं छोडूंगा, जब जैसी मेरे लायक जो भी सेवा होगी इस क्षेत्र के लिए मैं सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा क्षेत्र का विकास हो यही मेरी पहली प्राथमिकता है।

विशिष्ट आसंदी के आसान से उद्बोधन में रामदास पुरी ने कहा कि क्षेत्र में प्रदेश सरकार की अगवाई में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं निकाय के अध्यक्ष काफी ऊर्जावान हैं जो क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं,मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र का विकास बहुत तेजी से होगा और डूमर कछार को लोग एक मॉडल के रूप में पूरे प्रदेश में देखेंगे,जिसके लिए इस निकाय में तेजी से लगातार विकाश कार्य किये जा रहें है।

अध्यक्षीय संबोधन में निकाय के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कोल माइंस क्षेत्र से पलायन तेजी से बढ़ रहा है और बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ी है,इस तरफ मिलजुल कर संयुक्त प्रयास करके क्षेत्र के लिए ऐसी चीजें की जाए जो लोगों को रोजगार से जोड़ सके और पलायन रोक सके, इसके लिए निकाय स्तर से जो भी संभव है वह निकाय कर रहा है,प्रदेश सरकार से मदद मिलने से इस काम को और दशा दिशा और गति मिल पाएगी।
सभा को के.एन शर्मा और जितेंद्र चौहान पीआईसी मेंबर ने भी संबोधित किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए परिषद के द्वारा अभी तक किए गए कार्य की सराहना की और रोजगार और पलायन की समस्या से भी मंच को अवगत कराया।

उक्त अवसर पर बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष शहबिन पनिका, नगर परिषद जैतहरी अध्यक्ष उमंग गुप्ता,भाजपा के वरिष्ट नेतागण प्रेमचन्द यादव, धर्मेंद्र सिंह,सुरेश गौतम,अमृतलाल केवट,राजू त्रिपाठी,गजेन्द्र सिंह सिकरवार,के.एन शर्मा,डॉ.योगेश पालीवाल महफूज आलम, कमलेश चतुर्वेदी,शानू सासमल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया,उपयंत्री शिवराम इडपाचे,निविदाकार अशोक वर्मा,मनीष गोयनका,विपिन मिश्रा,दिवाकर सिंह ,अमरदीप सिंह,संजीत दुबे,मीडिया कर्मी समर बहादुर सिंह,बीएल सिंह मनोज सिंह,परिषद के कर्मचारी दीपक साह,महेश यादव,विवेक मिश्रा, सत्येन्द्र चौहान, मुन्नापाल, एजाज अहमद, चंद्रशेखर जायसवाल, टुन्ना नायक, त्रिलोकीनाथ राय, करन कोल, हरिश सिंह,अजय राम,गौरव महाता,प्रियंका तिवारी, आकांक्षा कुशवाहा, गीता सिंह,हरिश्चंद्र शुक्ला, सहित शिवपूजन चौहान, अजय दुबे,अनूप सिंह,कृष्णा मूर्ति पात्रों,रमेश बसोर,मनोज सिंह,आकाश पात्रों, रमेश सिंह,दिलीप पटेल,धर्मेंद्र साव एवं अन्य नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन पूर्व उपसरपंच विक्रमादित्य चौरसिया के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का समापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया के द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इन्हें भी पढ़े