सिल्ली में चबूतरा निर्माण का किया गया भूमिपूजन
पंकज कुर्रे
पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत सिल्ली में चबूतरा निर्माण का भूमि पूजन संतोष लहरे जिलाध्यक्ष आ.ज. मोर्चा ने किया।
इस दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम में उद्यलिक साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष मुलमुला सरपंच प्रतिनिधि विश्वनाथ गढ़ेवाल, प्रहलाद साहू, राजकुमार साहू, रामगोपाल साहू, रतिराम कश्यप ,नारायण कश्यप, नारायण कश्यप ,रामकुमार साहू, समेंलाल खैरवार ,बसंत पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।