ग्राम सोनपुर में सीसी रोड का हुआ भूमिपूजन, सरपंच की सक्रियता से हो रहा विकास

(मानस साहू)
कसडोल। विकासखंड कसडोल अंतर्गत वनाँचल ग्राम सोनपुर में लगातार विकास के कार्य हो रहें है, यहाँ की सरपंच ओमेश्वरी साहू निर्वाचित होने के बाद ग्राम के विकास में जुट गई है। आपको बता दे कि ग्राम में नया सीसी सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया है, ग्राम के छन्नू साहू ने बताया कि ग्राम सरपंच विजयी होकर लगातार ग्राम विकास में सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। सर्वप्रथम प्रत्येक गरीब व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाते हुए उन्हें निःशुल्क राशन वितरण दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाई। साथ ही वृद्धजनों का सैकड़ों कि संख्या में पेंशन बनवाकर उन्हें शासन कि योजनाओं का लाभ दिलाया। इसके अलावा ग्रामीण लोकेन्द्र साहू ने बताया कि गाँव में चहुँ ओर घनघोर अंधेरा था सरपंच ने गाँव में प्रत्येक बिजली खम्बों पर स्ट्रीट लाईट लगाते हुए रात्रि में प्रकाशमय ग्राम बनाने कि दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया। साथ ही गर्मियों में पेयजल कि भीषण व विराट समस्याओं को देखते गाँव में लगातार बोर खनन कर शुद्ध पेयजल कि तत्काल व्यवस्था करते हुए गाँव में पेयजल कि समस्या का समाधान किया। अब भारी बरसात में भी किचड़ से सराबोर गलियों को सीसी रोड में तब्दील करने उन्होंने गाँव क़े चार मुख्य सड़को को सीसी रोड करने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन क़े अवसर पर सरपंच ओमेश्वरी साहू ने मिडिया को बताया कि सरपंच क़े रुप जबसे निर्वाचित होकर आई हूँ जनता क़े अपेक्षाओं के पूर्ति करने सदैव तत्परता क़े साथ खड़े रहने का प्रयास करती हुँ। शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने जैसे राशन, पेंशन कार्ड बनवाने मै पूरी तरह से तन्मयता क़े साथ खदे रहने का प्रयास करती हुँ। मेरे विचार से ये जनता का अधिकार है जिसे मैं एक माध्यम बनकर उन तक पहुंचाने का कार्य करती हुँ। मिडिया प्रभारी सोनाखान प्रमोद कुमार साहू ने बताया सरपंच ओमेश्वरी साहू काफ़ी सक्रिय, समझदार व पढ़ी लिखी शिक्षित महिला है वह सरपंच क़े दायित्व को अच्छी तरह से समझती है और ग्राम विकास क़े क्षेत्र में जनता के मुलभुत समस्याओं जैसे पानी, बिजली, सड़क निर्माण में अपना शत् प्रतिशत देने का प्रयास करती है। भूमिपूजन के दौरान सरपंच ओमेश्वरी साहू, क्षेत्र क़े जनपद सदस्य व सभापति देव सिँह यादव, उपसरपंच रेखा हरिचंद पटेल,जेठूराम निषाद, मोहन लाल साहू, छन्नू साहू, मन्नू साहू, लोकेन्द्र साहू, खेमनाथ साहू सहित ग्राम सोनपुर क़े पंचगण एवं ग्रामीण जन मौजूद रहें।