रामनामी बडे भजन मेला भारतपुर में पहुंचे भूपेष बघेल

मदन खाण्डेकर

गिधौरी। लगातार 100 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही रामनामी समाज की बडे भजन मेला जो कि पूष माह शुक्ल पक्ष में तीन दिवसीय आयोजन रामनामी पंथियों के द्वारा आयोजित किया जाता है।

इसी कडी में बिलाईगढ ब्लाक के समीप गांव भारतपुर में तीन दिवसीय आयोजन 9,10 एवं 11जनवरी को भब्य आयोजित किया गया है जिसमें प्रथम दिवस मंडावन एवं शुभारंभ बिलाईगढ विधायक कविता प्राण लहरे के हाथों दीप प्रज्जवलित कर किया गया, दूसरे दिन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य मंत्री भूपेष बघेल के कर कमलों से रामनामी जैतखाम में झंडा चढाया गया ।एवं सभा मंच में दर्शनार्थियों को रामनाम की महत्ता से अवगत कराते हुये कहा कि रामचंद्र जी जगत के हर जीव के उद्धारक हैं ऐसे कृपालु ईशवर के नाम को अपने शरीर के अंगों में लिखा कर जो श्रद्धा रामनामियों द्वारा की जाती है वह और कोई नहीं किये है। इस अनोखे परम्परा के लिये अपनी शुभकामना दिये।उन्होनें बलौदाबाजार कांड में निरापराध लोगों को 6 माह से जेल में बंद रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुये भाजपा सरकार को बदले की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया।मुख्य मुद्दा अमरगुफा के असली क्षति कर्ता को ढूंढने, न्यायिक जांच कराने के पहल को छोड कर आगजनी विषय में ध्यान भटकाकर पुलिश प्रशासन का दूरूपयोग करने की बात कही।मौके पर बिलाईगढ विधायक कविता लहरे एवं प्राण लहरे ,विधायक सारंगढ उतरी गनपत जांगडे,विधायक कसडोल संदीप साहू,विधायक सराईपाली चातुरीनंद,जिला कांग्रेस अध्यक्ष सारंगढ अरूण मालाकार,गिरिचंद देवांगन ,ब्लाक कांग्रेस ध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठर नायक,बिलाइगढ अध्यक्ष दीपक टंडन,सरसींव अध्यक्ष लव साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी किशोर निराला, राजा अग्रवाल ,फिरित राम खटकर, रामसाय बघेल,पुनीरा बरभव ,धनीराम नाग,मुरलीधर मिश्रा,टिकम पटेल,आदि सहित नगर टुण्डरा के कांग्रेसी नगर अध्यक्ष मोती साहू,राजमहंत पी के घृतलहरे,सतीश साहू,साधुराम देवांगन,युगल साहू, रविशंकर बंजारे ,घनश्याम बारले शामिल रहे।

मेलाआयोजन समिति से अध्यक्ष देवेन्द्र कमल,आशादेवी कमल,बलद नवरत्न,केदारनाथ बंजारे,जीतू नवरत्न, जितेन्द्र पुरेना,तुलेश कुमार,कमल किशोर कुर्रे,दुर्गेश सत्यदेव नवरत्न ,रामनामी अध्यक्ष गुलाराम रामनामी,माताश्री सेतबाई रामनामी , सभी रामनामी संत आदि सहित अंचल के मेला दर्शनार्थी भारी संख्या में शामिल रहे।कल अंतिम दिवस भोग भंडारा का विशाल आयोजन एवं प्रसादी वितरण के बाद मेला समापन की जायेगी।इस वर्ष भारतपुर के अतिरिक्त ग्राम मुढपार (सरसींवा) में एवं भकुर्रा (सारंगढ) में भी भजन मेला आयोजित है।