बीजेपी में हुए परिवर्तन को लेकर भूपेश बघेल का कटाक्ष,कहा अडानी के खिलाफ बोलने पर रवि भगत को चुकानी पड़ी कीमत

रायपुर – छत्तीसगढ़ बीजेपी में आज बड़ा परिवर्तन करते हुए तमाम मोर्चो पर फेरबदल किया है। भजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के जगह अब राहुल टिकरिहा को जिम्मेदारी दिया गया हैं। इस परिवर्तन को लेकर अब राजनीती सियासत तेज हो गया हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा हैं उन्होंने लिखा की रवि भगत को कीमत चुकानी पड़ी छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अडानी संचार विभाग के प्रवक्ता (वर्तमान मंत्री) से DMF और CSR में भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे.न जवाब दिया गया,न जाँच हुई और न कार्रवाई हुई.उल्टा उनको पहले नोटिस दिया गया और अब भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया.एक आदिवासी युवा नेता को यह संदेश दिया गया है कि अडानी की टीम के खिलाफ बोलोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी.आदिवासियों का जल-जंगल-जमीन छीनने के बाद अब भाजपा आदिवासियों से नेतृत्व भी छीन रही है।