जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात जुआरी ‘बुंदेल’ समेत 7 गिरफ्तार, ₹1.02 लाख और 6 मोटरसाइकिल जब्त

(बब्लू तिवारी)

JASHPUR जिले में पुलिस ने (big action) बड़ी कार्रवाई करते हुए कटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में कुख्यात जुआरी ‘बुंदेल’ भी शामिल है, जिसे कई जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने मौके से ₹1,02,000 नकद और 6 मोटरसाइकिल जब्त की हैं।

“पुलिस ने जंगल में मारा छापा”

मामला ग्राम बेलडेगी के जंगल किनारे का है, जहां 4 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पत्थलगांव पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर छापा मारा।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद रकम

1. शेरू खान (₹16,000)

2. त्रिभुवन सिंह (बुंदेल) (₹15,000)

3. श्रवण साय (₹16,000)

4. शुकरू यादव (₹15,000)

5. सदर राम (₹15,500)

6. चन्द्रप्रकाश (₹13,000)

7. मदन यादव (₹11,500)

‘बुंदेल’ ने की पहचान छिपाने की कोशिश

कुख्यात जुआरी ‘बुंदेल’ काफी देर तक पुलिस को गुमराह करता रहा और अपना नाम छिपाने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने सच उगल दिया।

थाना प्रभारी और SDOP घायल

कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी मच गई, जिससे थाना प्रभारी विनीत पांडे गिर पड़े और उनकी तीन उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया। वहीं, SDOP ध्रुवेश जायसवाल भी चोटिल हो गए।

आरोपियों पर केस दर्ज,

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2), 112(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक विनीत पांडे, प्र.आर. मिथलेश यादव, सुभाष नायक, चंद्रविजय पैंकरा, परमजीत सिंह, पदुम वर्मा, आशीषन टोप्पो, अजय खेस्स, मनोज भगत, तुलसी रात्रे, राजकुमार बघेल, मरियानुस एक्का, अनिस, लक्षन यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन्हें भी पढ़े