थाना प्रभारी भालूमाड़ा की बड़ी कार्यवाही चार आरोपियों सहित 11 मोटरसाइकिल किया जप्त।

(राकेश चंद्रा)
अनूपपुर। जिला क्षेत्रान्तर्गत भालूमाडा़ थाना में राकेश कुमार उइके द्वारा जब से बतौर थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया गया है। तब से थानाक्षेत्र में अवैध कारोबार सहित अपराधियों में भय का माहौल निर्मित है। कारण थाना प्रभारी उईके लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं।
क्षेत्र में किसी भी तरह कि पनप रहे अपराध एवं अपराधिक सुगबुगाहट कि भनक पर भी तत्काल तत्परता दिखाकर, कार्यवाही करने में कोताही नही बरत रहे हैं। नतीजतन भालूमाड़ा थानाक्षेत्र में अपराध सहित अवैध कारोबार कि गति का ग्राफ निचले स्तर तक जा पहुंचा है।
06 अप्रैल शनिवार को भी की गयी कार्यवाई, मिली सफलता-
शनिवार 06 अप्रैल कि शाम भालूमाड़ा थाना प्रभारी को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की कुलदीप द्विवेदी द्वारा भालूमाड़ा टैक्सी स्टैंड पर एक गाडी़ बेंचा जा रहा है।
मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल बिना वक्त गंवाए अधीनस्थ कर्मियों को मौकास्थल भेजकर मामले कि तस्दीक करने आदेश दिया गया। जिस पर अधीनस्थ कर्मियों द्वारा तत्काल मौकास्थल पर पहुंचकर, उक्त संदेही व्यक्ति से पूछताछ की गयी। जहां उक्त चोर द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। साथ ही पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बड़े गिरोह का पर्दाफाश भी किया गया।
जिस पर कुलदीप पिता सत्यदेव द्विवेदी उम्र 22 वर्ष, रामनारायण पिता मोहन चर्मकार उम्र 18 वर्ष, सर्वेश पिता अवधेश पटेल उम्र 22 वर्ष, संजीव यादव पिता कामता उम्र 21 वर्ष सभी आरोपी निवासी बम्हनी जिला अनूपपुर को गिरफ्तार करते हुए उनसे 11 मोटरसाइकिल विहन जप्त किया गया है। वहीं मामले में थाना प्रभारी द्वारा अपराध क्र० 01/24 धारा 102, 379 के तहत कार्रवाई की गयी है।
बिजुरी थाना में भी इन्होने किया था एतिहासिक कार्यवाई-
ज्ञातव्य है कि बिजुरी थाना में पदस्थापना के दौरान भी राकेश कुमार उईके द्वारा घेराबंदी कर, लगभग 1.25 क्विंटल गांजा जप्त करते हुए, आरोपी व उपयोग में लाए गए चारपहिया वाहन को जप्त किया गया था। जो कि बिजुरी थानाक्षेत्र के इतिहास में किसी भी तरह के मादक पदार्थ पर की गयी अब तक सबसे बडी़ कार्यवाई है। इस व्यापक कार्यवाई बाद से ही थाना प्रभारी अवैध कारोबारियों सहित अपराधिक प्रवत्ति के लोगों में टीस बन खटकने लगे थे। तभी से आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार किसी ना किसी रूप में श्री उईके पर निशाना साधने में कोरी कसर नही छोंड़ रहे थे। अब भालूमाड़ा थाना में इनकी कार्यवाहियों कि रफ्तार देखकर, कयास लगाना जरा भी मुस्किल नही है। कि आगामी समय में भालूमाड़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत कानून का उल्लंघन करने वालों पर न्याय विधान दण्डसंहिता के अनुरूप कार्यवाहियों के ग्राफ में बढ़ोत्तरी दर्ज होगी।
ईनका कहना है।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौका स्थल पर से उक्त आरोपी को पकड़कर पूंछताछ करने पर अन्य और लोगों कि गिरफ्तारी एवं मोटरसायकल बरामद हुयी है। जिन पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाई किया गया है।
राकेश कुमार उईके
थाना प्रभारी भालूमाड़ा