छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर, धान बेचने से पहले कर लें ये काम नहीं तो अटक जाएगा पैसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी काम की खबर है, इस साल धान बेचने वाले किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल पर किसान पंजीयन अब अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार ने कहा है, कि बिना पंजीयन के न तो धान बिक्री होगी और न ही फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. पंजीयन की अंतिम तारीख 30 अगस्त है.