बिलाईगढ़ पुलिस ने ”साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा ”के अंतर्गत बिलाईगढ़ में किया जन जागरूकता अभियान का आयोजन

डायल 1930,पेमेंट ऐप फ्रॉड और व्हाट्सएप, फेसबुक के इस्तेमाल से जुड़ी सावधानियां पर दी गई जानकारी

(मदन खाण्डेकर करन साहु)

बिलाईगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा सभी थाना /चौकी प्रभारी को साइबर पखवाड़ा के अंतर्गत थाना क्षेत्र में जागरूकता शिविर लगाने दिशा निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में अति पु.अधी. कमलेश्वर चंदेल और एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव की नेतृत्व मेंआज दिनांक 10/10/24 को बिलाईगढ़ में वृहद साइबर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
जन जागरूकता अभियान के दौरान अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर ने अभियान में महिलाओं को अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी जिससे महिलाएं अपनी गोपनीय शिकायतें सीधे पुलिस तक पहुंचा सकती है। महिलाओं से इस ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की तथा जिला पुलिस सारंगढ़ द्वारा साइबर अपराध से बचने पुलिस विभाग के समाधान हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया।
थाना प्रभारी प्रमोद यादव के द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को डायल1930 की उपयोगिता के बारे में समझाया गया तथा पेमेंट एप से जुड़े फ्रॉड के बारे में बताया गया। व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन,फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
पहले ओटीपी पूछकर ठगी करने की शिकायतें ज्यादा आती थी लेकिन वर्तमान में “डिजिटल अरेस्ट” सेक्सटार्शन और शेयर मार्केट ट्रेडिंग ,ऑनलाइन जॉब जैसे तरीकों से अपराधी लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। लोगों को इससे बचने जागरूक किया गया। शिविर में बताया गया कि अनजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें और अनजान व्यक्तियों को अपना एटीएम पिन,ओटीपी या पासवर्ड कभी ना बताएं।
इस अभियान का उद्देश्य फाइनेंशियल फ्रॉड कॉल्स से लोगों का बचाव करना है अक्सर इनाम और रकम दोगुना करने के लालच में अपराधी सीधे साधे लोगों को शिकार बनाते हैं पुलिस का मानना है कि इस पहल से लोग बेहतर तरीके से जागरूक होंगे और अपने धन को सुरक्षित रख सकेंगे।
संपूर्ण कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि विमला मनहर , प्र.आर. भंवर काटले, आर.कमल ,शंकर कुर्रे महिला आर. प्रीति खड़िया, और बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के करीब 1200 ग्रामीण उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े