बिलासपुर रेल हादसा : जांजगीर जिले के रंजीत ने गंवाई जान , ग्राम कोसा में आज हुआ अंतिम संस्कार, जिला प्रशासन ने 25 हजार की दी तात्कालिक सहायता राशि

(शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे)



पामगढ़ । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को हुए भीषण रेल हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में ग्राम कोसा, तहसील पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा निवासी रंजीत कुमार पिता लच्छी राम की भी दुखद मृत्यु हो गई।
मृतक रंजीत कुमार का पोस्टमार्टम कार्य जिला चिकित्सालय बिलासपुर में किया गया, जहाँ पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कानूनी एवं चिकित्सीय प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए मृतक का शव ग्राम कोसा भेजा।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़ देवेंद्र चौधरी तथा तहसीलदार पामगढ़ महेंद्र लहरे अतिरिक्त तहसीलदार अहीर मैडम के माध्यम से प्रशासन की ओर से ₹25,000 की तत्काल आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुँचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए शासन की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। रेल प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख तथा घायलों को ₹5 लाख की सहायता राशि की घोषणा की गई है। वहीं राज्य सरकार ने भी हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जिला प्रशासन ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच जारी है, और घायलों के बेहतर उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है। इस हृदयविदारक दुर्घटना पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इस दौरान पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े