BALODABAZAR NEWS: पीपल वृक्ष पर दिखा जटायु जैसा पक्षी, दर्शन करने उमड़ी भीड़, चढ़ा रहें है पैसा-फूल, वन विभाग के अनुसार उल्लू का है दूसरा रूप

(हेमंत बघेल)

BALODABAZAR NEWS: जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर ग्राम डोंगरा के शीतला चौंक के पीपल वृक्ष पर सुबह ग्रामीणों को जटायु जैसा पक्षी दिखने से दर्शन का केंद्र बन गया है, सुबह से लोग दर्शन करने पहुँच रहें है,

 

 

कुछ श्रद्धालु श्रद्धा से दर्शन कर पक्षी पर फूल पैसा भी चढ़ा रहें है, इधर वन विभाग के वाइल्डलाइफ से जुड़े लोगों का कहना है कि उक्त पक्षी उल्लू का है दूसरा रूप है, लेकिन बुजुर्ग होने की वजह से बाल झड़ जाने के कारण जटायु पक्षी की तरह दिखाई दे रहा है, फिलहाल उक्त पक्षी दर्शन का केंद्र बना हुआ है।