ग्रामीणों को तरक्की की मुख्यधारा से जोड़ रही भाजपा सरकार

(सरिता ध्रुव)
भाटापारा। क्षेत्र में अधोसंरचना विकास से लेकर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिए हमारा प्रयास अनवरत जारी है। उक्त बाते विधानसभा के निपनिया मंडल अंतर्गत ग्राम कोदवा में बनने वाले निषाद समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं साहू समाज भवन के आहाता निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियों को सम्बोधित कर कही।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह भूमिपूजन ग्राम कोदवा के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारंटी में किये अपने वादों को पूरा करते हुए डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता की आकाँक्षाओं अनुरूप कार्य कर रही है। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं और अधोसंरचना निर्माण कार्यों से ग्रामों का समुचित विकास सुनिश्चित कर रही है और वहां निवासरत ग्रामीणजनों को तरक्की की मुख्यधारा से जोड़ रही है।
“जनता की समस्याओं का निराकरण करना हमारा लक्ष्य”
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि आज हमारे प्रदेश में पूर्ण पारदशिर्ता के साथ विकास और अधोसंरचना निर्माण के कार्य तेजी से पूरे किये जा रहें हैं और साधन एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित हुई है। हमें पूरा विश्वास है कि आज इन सभी विकास कार्यों से ग्रामवासियों को सुविधा मिलेगी और हमारा लक्ष्य एवं प्रयास भी यही है कि जनता की समस्याओं का समाधान कर विकास व उनका सशक्तिकरण करना।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सविता प्रदीप अनंत, जनपद उपाध्यक्ष भोला वर्मा, सभापति जनपद मालिक राम साहू , मंडल अध्यक्ष मथुरा यदु , भाजपा नेता राजेश पटेल, सरपंच चन्द्रिका दिलीप रात्रे, उपसरपंच सरिता अजय यदु सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।