कोयला उद्योग के निजीकरण की वजह भाजपा सरकार है _हरिद्वार सिंह -राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक

एच एम एस के क्षेत्रीय महासचिव रिषी तिवारी ने एटक की सदस्यता ग्रहण की
जमुना। एटक कार्यालय में कामरेड राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कमेटी की बैठक हुई बैठक में मार्गदर्शन के लिए एस ई सी एल के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह विशेष रूप से मौजूद थे कामरेड लालमन सिंह ने विषय वस्तु रखते हुए।
मीटिंग की कार्यवाही को आगे बढ़ाया बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड हरिद्वार सिंह ने मज़दूरों को विस्तार से देश में राजनीतिक उथल पुथल,कोयला खदान का निजीकरण का कारण ,लोक सभा चुनाव के दौरान सरकार द्वारा बिप़क्षी नेताओं को ई डी एवं सी बी आई का डर दिखाकर प्रताड़ित करना एवं भयभीत करना आम बात ~है~ऐसी परिस्थिति में निष्पक्ष चुनाव कैसे हो सकती हैं।
एच एम एस के पूर्व महामंत्री कामरेड रिषी तिवारी ने दर्जनों समर्थकों के साथ हरिद्वार सिंह के हाथों एटक युनियन की सदस्यता ग्रहण किया कामरेड हरिद्वार सिंह ने माला पहनाकर तालियों के गड़गड़ाहट के बीच कामरेड रिषी तिवारी का स्वागत किया।
कामरेड रिषी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने पुराने घर में आ गया हूँ यूनियन को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जी जान से समर्पित रहेंगे और मज़बूत करेंगे क्षेत्रीय सचिव कामरेड लालमन सिंह ने कहा कि कामरेड रिषी तिवारी और हम लोग मिलकर संगठन को बिना भेदभाव के आगे बढ़ाएँगे कामरेड राजकुमार शर्मा ने भी स्वागत किया।
चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के युवा शिक्षित उम्मीदवार कामरेड समर सिंह गोड का भी कोयला मज़दूरों ने स्वागत किया।
उनके अपील को ध्यान से सुना और बॉल और हंसिया छाप का प्रचार करने का संकल्प लिया सदस्यता सत्यापन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प भी कार्यकर्ताओं ने लिया क्षेत्रीय सम्मेलन तत्काल सम्पन्न कराया जाएगा स्वस्थ वातावरण में संगठन का विकास किया जाएगा गगनभेदी नारों के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त हुई