डॉ अजय राव के मुख्य आतिथ्य में भाजपा मण्डल कसडोल का बैठक संपन्न, सदस्यता के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओ को दी गई विस्तृत जानकारी

(मानस साहू)
कसडोल। मंगलवार को भाजपा कार्यालय दर्रा (कसडोल ) में बूथ अध्यक्ष से ऊपर के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का नए सदस्यता अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक आहूत की गई l बैठक की शुरुआत भारत माता पूजन पश्चात् अतिथि स्वागत एवं मण्डल अध्यक्ष मेलाराम साहू के स्वागत भाषण से हुआ l बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि एवं प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य डॉ अजय राव ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कैसे करें? इस सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया l साथ ही इसके लिए जोर शोर से जुट जाने की अपील की l इसके पश्चात् सोशल मीडिया प्रभारी योगेश योगी वर्मा ने मोबाईल से आन लाईन सदस्य बनाने विधि के बारे में सरल रूप से समझाया l
उपस्थित कार्यकर्ताओं को पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल एवं प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू ने भी सम्बोधित किया l वहीं मंच संचालन महामंत्री अंजीव जायसवाल ने किया l बैठक के अन्त में लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक प्रतिशत से जीत दिलाने वाले बूथ क्रमांक 111 कटगी को पार्टी की ओर से पूर्व घोषित इनाम की प्रोत्साहन राशि 25000/ रूपये अतिथियों द्वारा भेंट किए गए l उक्त बैठक में डॉ अजय राव, योगेश कुमार योगी, प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू, मण्डल अध्यक्ष मेलाराम साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला प्रतिनिधि संतोष कश्यप, जिला मंत्री कृष्ण कुमार पटेल,जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शीला वर्मा, मण्डल महामंत्री रामचंद्र ध्रुव -अंजीव जायसवाल -चन्द्रिका पटेल, उपाध्यक्ष डॉ सुदीप मानिकपुरी,मंत्री अनिल श्रीवास, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नागेश्वर साहू, महामंत्री राजू साहू, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष, पार्षद सुश्री कमल कैवर्त, समारु कैवर्त, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिलहरण जायसवाल, किसान मोर्चा जिला मंत्री गोटीलाल साहू, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता राजेश जायसवाल, जनपद सदस्य ईश्वर पटेल, प्रसार प्रमुख संतराम वर्मा, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे l