नेशनल हाईवे की दुर्दशा को लेकर भाजपा पहुँची चौक में sdo इंजीनियर भी मौके पर
(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव के अम्बिकापुर जशपुर मार्ग हेतु पेच रिपेयर के लिए शाशन ने नौ करोड़ की सुकृति दी है जहां अधिकारी ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया काम करवाया जा रहा था जिससे आज आक्रोशित होकर पत्थलगांव के भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुँच कर रोड को जीसीबी से खुदाई करवा सही काम हेतु एसडीओ और इंजीनियर को मौके पर बुला कर सही काम करवाने की नसीहत दी अन्यथा मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल ने बताया कि सरकार ने नौ करोड़ की राशि रोड के पेच रिपेयर के लिए दिया है जो जनता का पैसा है और काम सही ना हो तो फिर जनता सरकार को ही दोष देती है अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से ही सरकार की बदनामी होती है इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ता ऐसे भृष्ट अधिकारी ठेकेदार का विरोध करने के लिए रोड में आना पड़ा है जिससे कि सरकार के प्रति जनता में गलत संदेश ना जाये यह सरकार जनता के द्वारा बनाई गई है और जनहित के हर काम को सही तरीके से करवाना सरकार के साथ कार्यकर्ता की भी जिम्मेदारी है उसी को हम पूरा कर रहे है


