भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस दिवस

उनके विचारों को किया गया स्मरण-

बिजुरी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे भाजपा के आदर्श और एक विधान एक निशान के नारे को लेकर अपने जीवन की आहुति देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस को कोयलांचल नगरी बिजुरी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया।
बूथ क्रमांक 46 एवं 47 में शनिवार कि सुबह सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर सामूहिक रूप से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके विचारों एवं योगदान को स्मरण कर, उन्हे नमन किया गया।

इस मौके पर नगरपालिका परिषद बिजुरी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता सतीश शर्मा, डाॅ. शुभाशीष सरकार, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री शिव जायसवाल, उपाध्यक्ष संजय केशरवानी, मण्डल मंत्री संजय साहू, अजय गुप्ता सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि 06 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण के दौरान इन्होने धारा-370 को समाप्त करने की जोरदार वकालत भी की थी। अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में इन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि ”या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपने जीवन का बलिदान कर दूंगा”। लिहाजा अपने संकल्प को पूरा करने के लिए स्वयं के जीवन कि आहुति देने में भी इन्होने गुरेज नही खाया।