भाजपा की जांच टीम पहुँची कलेक्ट्रेट, आगजनी की घटना का ले रहे जायजा

(मानस साहू)

 बलौदाबाजार। भाजपा की 5 सदस्यीय जांच समिति अमरगुफा से विस्तृत जांच कर जिला संयुक्त कार्यालय पहुँच चुकी है, जहाँ कार्यालय का निरीक्षण कर रहें है, साथ ही कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से आगजनी में हुये नुकसान की जानकारी ले रहे है।