विकासखंड पामगढ़ स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । विकासखंड पामगढ़ में विकासखंड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को उत्साहपूर्ण माहौल में मिनी स्टेडियम पामगढ़ में किया गया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया।प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न ग्रामों एवं विद्यालयों से महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेलों में खो-खो, 100 मीटर 400 मीटर दौड़, रस्साकसी तवा फेक बैडमिंटन फुटबॉल सहित अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई ।

उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों ने खेल भावना और टीम-वर्क का परिचय दिया।जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महिला खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिब्य ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से प्रेरित होकर खेलें, खेल से स्वास्थ्य एवं मानसिक रूप से भी उर्जा मिलती है हमारे आप सभी खिलाड़ी सकारात्मक खेल खेलते हुए देश और प्रदेश में आगे बढ़े और पामगढ़ का नाम रोशन करें।

 

इस अवसर पर रंजना मानेश जांगड़े अध्यक्ष जनपद पंचायत, प्रीति अजय दिव्य सदस्य जिला पंचायत , बीडीसी अश्वनी कुर्रे, शहर लाल साहू रामविलास खूंटे, प्रतिनिधि अग्नि सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष पुष्कर दिनकर शामिल थे, दिनेश रात्रे नोडल अधिकारी बी एस ओ गजेंद्र सिंह चौहान ने सबका आभार व्यक्त किया और सभी पीटीआई को सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें भी पढ़े