सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी मे रक्तदान शिविर संपन्न हुआ 

(नीलकमल आजाद)

पलारी। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच कराया। रक्तचाप,मधुमेह,सिकलिन,हीमोग्लोबिन व हेपेटाइटिस जैसी कई बीमारियों की जांच की गई एवं मरीज को स्वास्थ्य देखभाल के बारे में उचित मार्गदर्शन दिया गया। यह कार्यक्रम जिला बलौदाबाजार के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश अवस्थी, जिला अस्पताल अधीक्षक एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ. अशोक वर्मा के निर्देशन व खंड चिकित्सा अधिकारी  डॉ. बी.एस. ध्रुव के मार्गदर्शन में किया गया।

रक्तदान शिविर में कुल 32 लोगो ने रक्तदान किया, जिसमे  शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विरेंद्र खरे, प्रो. आत्माराम वर्मा व सिद्धेश्वर रक्तदान समिति पलारी के 15 सदस्यों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। समाजसेवी कृपाराम साहू द्वारा सभी रक्तदाताओं को फल वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया गया। रक्तदाताओं में जितेन्द्र कुमार साहू, गोवर्धन साहू, के.के.यादव, पुसराम साहू, अजय साहू, सनकुमार साहू, राकेश वर्मा, करण देवांगन, सतीश नायक, ओमप्रकाश सारंग, लेखराम धुरंधर,टीकाराम साहू, रोहित घृतलहरे, गैंद धीवर, रोशन साहू, संजय पैकरा, अजय नवरंगे, नंदकुमार साहू, गुरुचरण साहू, गोवर्धन फेकर,  हेमंत साहू, रामशंकर मिश्रा, पंचराम कैवर्त्य, फुलसिंग साहू, तामेश्वर साहू व् अन्य थे।

कार्यक्रम के संयोजन सिविल सर्जन डॉ. एस. के. बंजारे, डॉ.उमरताज कुरैशी, डॉ.भूमिका केशरवानी, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर राजेश डहरिया, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी पी. आर. मार्कण्डेय, प्रीति सोनी, खूबीराम कनौजे ,व परदेशी राम वर्मा सहित स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफों भूमिका सराहनीय रही।

इन्हें भी पढ़े