तेलीबांधा स्थित फ्लैट में खूनी वारदात, कमरे में मिले चाकू और खून के निशान, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आए दिन लूट, मारपीट और हत्या जैसे मामले देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस बीच रायपुर के तेलीबांधा स्थित फ्लैट में खूनी वारदात की एक खबर सामने आई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कल रात फ्लैट के अंदर हुई, जहां चाकू-छुरी की लड़ाई हुई। बताया जा रहा है कि इसमें हाईप्रोफाइल लोग शामिल थे। फ्लैट के कमरे में चाकू और खून के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन आरोप है कि पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इस मामले में अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, आखिर फ्लैट में हुआ क्या था और ये खून किसके हैं।