बस्तर में लाल आतंक को झटका; 28.5 लाख के 14 इनामी सहित 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर

blow-to-red-terror-in-bastar24-naxalites-including-14-with-reward-of-2-lakhs-surrenderedबीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर लाल आतंक को बड़ा झटका लगा है, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पूर्वी बस्तर डिवीजन परतापुर एरिया कमेटी और पश्चिम बस्तर डिवीजन भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुल 24 माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि  आत्मसमर्पण करने वालों में 28.50 लाख रुपए के इनामी 14 माओवादी भी शामिल हैं।

इन माओवादियों में एरिया कमेटी के एसीएम, पार्टी सदस्य, एओबी डिवीजन के पीएलजीए सदस्य, माड़ डिवीजन प्लाटून के सदस्य, केएएमएस अध्यक्ष, जनताना सरकार के शिक्षक और विभिन्न मिलिशिया कंपनियों के डिप्टी कमांडर शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के चेक भी प्रदान किए गए।

इन्हें भी पढ़े