बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान की परेशानियां बढ़ गई है

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान की परेशानियां बढ़ गई है। करीना कपूर खान की किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लेकर विवाद के बाद हाईकोर्ट ने करीना कपूर समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
याचिका में अदिति शाह भीमजियानी, अमेजान इंडिया, जगरनाट बुक्स को भी पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। मध्यप्रदेश के अधिवक्ता किस्टोफर एंथोनी ने याचिका लगाई है।