पिछले 25 सालों से लगातार अपना बूथ जिताते आ रहे, बूथ अध्यक्ष अजय दाहिया, हमारा बूथ सबसे मजबूत – अजय दाहिया

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर l जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 9 में निवास करने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय विजय सिंह दाहिया के बड़े पुत्र अजय दाहिया जिन्होंने लगभग 25 सालों से भारतीय जनता पार्टी के लिए निस्वार्थ कार्य करते हुए चले आ रहे है,यह व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के लिए तन- मन- धन से समर्पित रहते हैं इनके द्वारा जनपद चुनाव, जिला पंचायत चुनाव, विधानसभा हो या फिर लोकसभा चुनाव क्यों न हो भारतीय जनता पार्टी के चुनाव में अपने बूथ लेवल पर बराबर कार्य किया जिसकी बदौलत भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 9 से सभी पार्टी चुनावों में आगे रही और चुनाव जीता है अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव में नगर परिषद बरगवां अमलाई के 9 नंबर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी 130 वोटो से कांग्रेस पार्टी से आगे रही जिसका जीता -जागता उदाहरण बूथ अध्यक्ष अजय दाहिया स्वयं है जिसकी बदौलत भारतीय जनता पार्टी लगातार इस बूथ से जीतती चले आ रही है l साथ ही हमारी दीदी सांसद प्रत्याशी हिमाद्री सिंह नें 3 लाख 97 हजार 340 बोटो से मिली जीत जनता के प्यार और विश्वास की जीत है l और यह जीत नें बता दिया कि हम जितने आए थे और जीत के रहेंगे हमारे जनता का आशीर्वाद और विश्वास कायम रहा है जिसकी बदौलत आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं l निश्चित ही यह पल हमेशा इसी तरह हंसता और मुस्कुराता रहे यही हमारी कामना है जय- भाजपा, विजय -भाजपा यही संकल्प हमारा है।