Breaking: BalodaBazar Voilence Update MLA देवेंद्र यादव की जमानत पर आया फैसला……पढ़िए जेल या बेल..

(देवेश साहू)

Balodabazar। 10 JUNE को बलौदाबाजार में हुए हिंसा और आगजनी मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव (MLA DEVENDRA YADAV) को सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) ने राहत दी है। उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली गई है। बीते 17 अगस्त को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद लगातार कोर्ट ने उनकी पेशी चल रही थी व जमानत याचिका खरीच हो रहीं थी। आज आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले में विधायक देवेंद्र यादव को राहत मिली है

“कोर्ट के कागज आने के बाद होगी रिहाई”

मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर हुई सुनवाई के बाद जमानत के निर्देश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि स्थानीय प्रक्रिया के बाद कल शुक्रवार को दोपहर– शाम तक देवेंद्र यादव रायपुर जेल से बाहर आएंगे। सुप्रीम कोर्ट से इस केस को लेकर दिए गए दिशा निर्देश से जुड़े दस्तावेज बलौदाबाजार की अदालत में पेश किए जाएंगे

“12 करोड़ से अधिक का हुआ था नुकसान, 187 आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी”

जानकारी की अनुसार बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में पुलिस ने कुल 187 लोगों की गिरफ्तारी की थी व लगभग 13 एफआईआर बलौदाबाजार पुलिस ने दर्ज किया था। इस पूरे घटना ने लगभग 12.53 करोड़ का नुकसान प्रशासन को हुआ था।

अब तक 28 आरोपियों को मिली है जमानत”

बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार 187 में 28 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है । बीते 29 जनवारी को कोर्ट से लगभग 15 आरोपियों को राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पे इन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। ।गिरफ्तार आरोपियों में से नारायण मिरी को गत दिवस सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी थी जिसके आधार पर अन्य आरोपियों ने भी जमानत याचिका लगाई थी। करीब 43 पिटिशन दायर करने के बाद है कोर्ट ने 29 जनवरी को लगभग 15 आरोपियों को जमानत दी थी। जिनमें भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, शिक्षक मोहन बंजारे, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे समेत अन्य लोग शामिल है।

पहले इनको मिली थी जमानत…

1. मोहन बंजारे

2. नरेंद्र डहरिया

3. दिनेश चतुर्वेदी

4. हेमंत बंजारे

5. रेखराम सोनवानी

6. बृजेश कुमार

7. जितेंद्र बंजारे

8. अक्षय पोर्ते

9. शैलेंद्र बंजारे

10. विजय कुमार

11. हेमंत सारंग

12. संजय सिंह

13. हेमंत सिंह

14. दिनेश कुमार

इन्हें भी पढ़े