ब्रेकिंग : राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस जिला शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित, देखें आदेश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख रूपये की रिश्वत लेने वाले सूरजपुर के शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित डीईओ का नाम राम ललित पटेल है और सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।

दरअसल, राम ललित पटेल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर द्वारा उज्जवल प्रताप सिंह पिता अखिलेश्वर सिंह प्राचार्य रामरति पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल पचिरा सूरजपुर से 1 लाख (रुपये एक लाख मात्र) की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने पकड़ा था। एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा 15 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार कर जेल सूरजपुर में दाखिल किया गया।

डीईओ राम ललित पटेल का उक्त कृत्य गंभीर नैतिक पतन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। इनकी न्यायिक हिरासत अवधि 48 घंटे से अधिक होने पर राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के उपनियम-2 के तहत निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) सरगुजा (अम्बिकापुर) नियत किया गया है।

निलंबन काल में राम ललित पटेल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। राम ललित पटेल के निलंबन उपरांत रिक्त पद पर भारती वर्मा प्राचार्य (टी संवर्ग), शा.उ.मा.वि. नवानगर, विकासखंड अम्बिकापुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।

देखें आदेश…

इन्हें भी पढ़े