BREAKING : बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, एक नक्सली के ढेर होने की खबर!

बीजापुर ।  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक माओवादी के ढेर होने की खबर है। जवानों ने हथियार और शव बरामद किए गए हैं. वहीं नेशनल पार्क क्षेत्र में मुठभेड़ अभी भी जारी है। हालांकि अभी इस घटना की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षा बल जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इलाके में फिलहाल भारी सुरक्षा बल तैनात है और मुठभेड़ जारी है.