BREAKING : मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पहले बहनों को दी बड़ी सौगात…अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

भोपाल :  रक्षा बंधन से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की 40 लाख लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दे दी है,  कैबिनेट की मीटिंग में प्रदेश की लाडली बहनों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा है। कैबिनेट की मीटिंग के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश की 40 लाख लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि कोई भी जनहितैषी योजना बंद नहीं होगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि बल्कि योजनाओं की समीक्षा करके और उसमें जनता का हित कैसे बढ़े उस दिशा में काम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सभी विभाग के मंत्रियों और पीएस को कहा है कि सारी योजनाओं को रिव्यू करें और जनता के हित की और योजना जो चालू कर सकते है। वो प्रत्येक योजना चालू करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले।